फालूदा देती है ताजगी, शरीर के अंदर से गायब हो जाएगी गर्मी, एक बार घर पर बनाकर तो देखिए #Recipe

By: RajeshM Sun, 03 Sept 2023 4:24:08

फालूदा देती है ताजगी, शरीर के अंदर से गायब हो जाएगी गर्मी, एक बार घर पर बनाकर तो देखिए #Recipe

मानसून फिलहाल पूरे देश से गायब हो गया। ऐसे में एक बार फिर से गर्मी जोर पकड़ती जा रही है। गर्मी में लोग खुद को ठंडा और तरोताजा रखने के लिए कई उपाय करते हैं। इस मौसम में ठंडी चीजें खाने-पीने की सलाह दी जाती है। ऐसी ही एक लोकप्रिय आइसक्रीम मिठाई है फालूदा। यह आपको भारतीय उपमहाद्वीप के हर रेस्तरां, आइसक्रीम बार/पार्लर और फूड जॉइंट्स में मिल जाएगी। इसकी खास बात ये है कि यह बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बहुत पसंद आती है। इसे देखकर कोई भी इसकी ओर आकर्षित हो सकता है। आप घर आए मेहमानों को फालूदा सर्व कर सकते हैं।

falooda,falooda ingredients,falooda recipe,falooda icecream,falooda cold dessert,falooda sweet dish,falooda restaurant

सामग्री (Ingredients)

दूध - 2 कप (फुल क्रीम मिल्क)
फालूदा सेव - आधा कप
चीनी - 2 चम्मच
रोज सिरप - आधा कप
टूटी फ्रूटी - 2 चम्मच
ड्राई फ्रूट्स - 2 चम्मच
चेरी - 2
सब्जा बीज - 1 चम्मच
वनीला आइसक्रीम - 2 स्कूप

falooda,falooda ingredients,falooda recipe,falooda icecream,falooda cold dessert,falooda sweet dish,falooda restaurant

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक चम्मच सब्जा बीज लें और उसे पानी में डालकर कम से कम 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद फालूदा सेव बनाने के लिए एक पैन में 1 कप पानी और 2 कप चीनी डालकर उबालें।
- इसके बाद इस चाशनी में फालूदा सेव को डालकर रख दें।
- जब यह नरम हो जाए तो निकालकर अलग रख दें।
- इसके बाद 2 कप दूध लें और इसे पैन में डालकर गाढ़ा होने तक उबालें।
- इसके बाद इसमें चीनी डालें। इसके बाद दूध को रूम टेंपरेचर पर आने दें।
- इसे ठंडा करने के लिए फ्रीजर में डाल दें। 1 घंटे बाद इसे बाहर निकाल लें।
- इसके बाद एक गिलास लें और उसमें सब्जा डालें।
- इसमें 2 चम्मच रोज सिरप डालें। फिर दूध डालें।
- इसके बाद इसमें फालूदा सेव डालें। इसे मिक्स करें।
- इसमें ड्राई फ्रूट्स और टूटी-फ्रूटी डालें। फिर चेरी और आइसक्रीम डालें। तैयार है फालूदा।

ये भी पढ़े :

# ब्रेकफास्ट में मिल जाए पोहा तो क्या कहना! बनता है झटपट और आप इसे खा लेंगे फटाफट #Recipe

# कार्तिक-सारा को वीडियो में देख मचले फैंस के अरमान, विवेक ने ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद करिअर को लेकर तोड़ी चुप्पी

# अक्टूबर से बदल रहे हैं सिम कार्ड बेचने के नियम, 10 लाख जुर्माने की व्यवस्था, पासपोर्ट और आधार की तरह होगी जाँच

# अमीषा ने ‘कहो ना प्यार है’ में करीना को लेकर किया यह खुलासा, ‘जाने जान’ का पोस्टर हुआ रिलीज

# जयपुर में ड्रोन उड़ाने पर लगी पाबंदी, गृह मंत्रालय से लेनी होगी परमिशन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com